समाचार प्लस
Breaking झारखण्ड देश फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर राँची

ED Questioned Vinay Kumar Choubey: झारखंड के उत्पाद सचिव विनय कुमार चौबे से ED ने की पूछताछ, शराब घोटाले से जुड़ा है मामला

image source : social media

ED Questioned Vinay Kumar Choubey रांचीः झारखंड के उत्पाद सचिव विनय कुमार चौबे (Vinay Kumar Choubey) ने शनिवार को छत्तीसगढ़ ईडी टीम के समक्ष हाजिर होकर अपना पक्ष रखा।उन्होंने  छत्तीसगढ़ ईडी के सामने शनिवार को अपना बयान दर्ज करवाया.झारखंड के उत्पाद सचिव विनय कुमार चौबे और और बेवरेज कारपोरेशन के एमडी कर्ण सत्यार्थी से 9 घंटों पूछताछ हुई। दोनों से शनिवार 11 बजे से रात 8 बजे तक पूछताछ की गई।

छतीसगढ़ में शराब घोटाले की जांच कर रही ईडी ने झारखंड के उत्पाद सचिव विनय कुमार चौबे और बेवरेज कॉरपोरेशन के एमडी को समन किया था। जानकारी के मुताबिक, शनिवार को विनय चौबे रायपुर पहुंच कर ईडी के जोनल ऑफिस में छतीसगढ़ बेवरेज कॉरपोरेशन के साथ हुए समझौते समेत अन्य पहलुओं पर अपनी बात को रखा। छत्तीसगढ़ ईडी ने झारखंड के उत्पाद सचिव और उत्पाद आयुक्त को नई उत्पाद नीति लागू करने के लिए छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड काे परामर्शी बनाने को लेकर पक्ष रखने के लिए नोटिस दिया था। इसके बाद उत्पाद सचिव व आयुक्त ने अपना पक्ष रखने के लिए समय मांगा था।

क्या है मामला 

झारखंड में साल 2022 में शराब नीति बनाने के लिए छतीसगढ़ बेवरेज कॉरपोरेशन के साथ झारखंड सरकार ने समझौता किया था। जबकि शराब घोटाले मामले में छतीसगढ़ बेवरेज कॉरपोरेशन के एमडी समेत अन्य के ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की थी। ऐसे में ईडी यह लिंक तलाश रही है कि झारखंड में शराब नीति बनाने और कंपनियों के ठेके आवंटन में छतीसगढ़ बेवरेज कॉरपोरेशन के एमडी और शराब कारोबारियों की भूमिका क्या रही थी। छत्तीसगढ़ में ईडी शराब घोटाले की जांच कर रहा है। इसको लेकर वहां कॉरपोरेशन से जुड़े अफसरों के यहां छापेमारी की गई थी। छत्तीसगढ़ में काम कर रहे कॉरपोरेशन को ही झारखंड में भी नई उत्पाद नीति लागू करने के लिए परामर्शी बनाया गया था। हालांकि, मार्च में परामर्शी को हटा दिया गया है।

ये भी पढ़ें : अमृतपाल सिंह को पुलिस ने किया गिरफ्तार, लंबे समय से चल रहा था फरार

 

Related posts

Bhojpuri Actress Akanksha Dubey dies: ‘ये आरा कभी हारा नहीं…’ मौत के कुछ घंटे पहले रिलीज हुआ आकांक्षा दुबे का आखिरी गाना, पवन सिंह के साथ आईं नजर

Manoj Singh

Hazaribagh: सांसद जयंत सिन्हा ने सीएम हेमंत सोरेन पर लगाया आरोप, जहां से जीती भाजपा उन क्षेत्रों की कर रहे उपेक्षा

Pramod Kumar

आपराधिक मामले में दिए जाने वाले शपथपत्र की वैधता अब 21 दिनों की, हाईकोर्ट ने बढ़ायी समय सीमा

Manoj Singh