Jharkhand: ईडी को मंत्री आलमगीर आलम की मिली 6 दिनों की रिमांड, कैश कांड में हुए हैं गिरफ्तार

ED gets 6 days remand of Alamgir Alam, arrested in cash case

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम को गिरफ्तार करने के बाद गुरुवार को पीएमएलए कोर्ट में पेश किया। पीएमएलए कोर्ट से ईडी ने मंत्री की 14 दिनों की रिमांड की मांग की थी, लेकिन कोर्ट ने पूछताछ के लिए 6 दिनों की रिमांड की मंजूरी दी है। बता दें कि ईडी ने बुधवार को दिनभर पूछताछ के बाद टेंडर कमीशन घोटाले में गिरफ्तार किया है।

ईडी की पूछताछ में वह 35.23 करोड़ रुपये बरामदगी के मामले में संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। खबर यह भी है कि मंत्री के पीएस संजीव लाल के साथ भी बिठा कर ईडी ने पूछताछ की थी। अब देखना है कि विशेष अदालत से ईडी कितने दिनों की रिमांड करता है। गिरफ्तारी के बाद बुधवार को ईडी क देखरेख में मंत्री के स्वास्थ्य की भी जांच की गयी है।

बता दें कि ग्रामीण विकास मंत्री के पीएस संजीव लाल और उसके सहायक जहांगीर आलम के घर से 35.23 करोड़ रुपये बरामद होने के बाद ईडी ने मंत्री को 12 मई को समन जारी कर 14 मई को और फिर 15 मई को पूछताछ के लिए कार्यालय बुलाया था।ईडी ने आलमगीर आलम से बरामद कैश के बारे में पूछताछ की, लेकिन उनके जवाब से ईडी संतुष्ट नहीं हुआ। इसके बाद ही ईडी ने उन्हें गिरफ्तार किया।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: Monsoon अब Very Soon! 31 मई तक केरल पहुंच रहा है मॉनसून, झारखंड-बिहार में 13-18 मई तक दस्तक