समाचार प्लस
Breaking अपराध देश फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर

ED ने कई IAS अधिकारियों के ठिकानों पर की छापेमारी, 11 करोड़ नकद और सामान किया जब्त

जल जीवन मिशन में घोटालों के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने राजस्थान के जलदाय मंत्री महेश जोशी के विशेषाधिकारी संजय अग्रवाल और वरिष्ठ आईएएस अधिकारी एवं जलदाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुबोध अग्रवाल समेत कई अधिकारियों व ठेकेदारों के 26 ठिकानों पर शुक्रवार को करीब 18 घंटे तक छापेमारी की गई। शनिवार को दस्तावेजों व नकदी की जांच की गई।

11.3 करोड़ की नकदी और सामान जब्त

शनिवार तक कुल 11.3 करोड़ रुपये की नकदी और सामान जब्त किया गया है। नकदी और जब्त दस्तावेजों को जयपुर स्थित ईडी कार्यालय में जमा करवाया गया है। वहीं कुछ दस्तावेज, कम्प्यूटर की हार्ड डिस्क और डायरी को ईडी की टीम दिल्ली लेकर गई है। 16 नवंबर से पहले ईडी सुबोध अग्रवाल और संजय अग्रवाल को पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाएगी।

ईडी की टीम ने अग्रवाल के कार्यालय को सील कर दिया है। दिल्ली से आई ईडी की टीम शनिवार को दिल्ली लौट गई।

जमीनों में किया था निवेश

ईडी के अनुसार, जल जीवन मिशन से जुड़े घोटालों में चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान कुल 48 लाख रुपये नकद, बैंक खातों में 1.73 करोड़, 2.21 करोड़ की संपति के दस्तावेज, डिजिटल उपकरण और आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए गए हैं। अब तक कुल 11.3 करोड़ की नकदी व सामान की जब्ती हुई है। इसमें 6.50 करोड़ मूल्य का सोना व चांदी भी शामिल है।