अवैध खनन और जमीन घोटाला मामले में सीएम हेमंत से फिर हो सकती है पूछताछ, आज ED ने 8 घंटे के बाद फिर सीएम से पूछा अगली बार के लिए समय

शनिवार को सीएम हेमंत सोरेन से ED ने लगभग 8 घंटे तक पूछताछ की और उसके बाद ED की टीम लगभग 9 बजे सीएम आवास से बाहर निकली. पूछताछ खत्म होने के बाद सीएम हेमंत सोरेन ने सुबह से इंतजार कर रहे पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और ED के खिलाफ मोर्चा खोला। सीएम हेमंत ने कहा कि कुछ बढ़े घराने हमारे पीछे लगे हुए हैं लेकिन अब वक्त आ गया है इनके ताबूत में आखिरी कील ठोकने का, हमें घबराना नहीं है बल्कि डट कर सामना करना है.

लेकिन सूत्रों के मुताबिक मिली जानकारी से पता चला है कि लगभग 8 घंटे तक सीएम हेमंत से चली पूछताछ में कई महत्वपूर्ण जानकारी निकल कर सामने आई है और ED सोमवार के बाद एक बार फिर सीएम हेमंत सोरेन से पूछताछ के लिए उनके आवास जा सकती है. हालाकिं इस बात की पुष्टि नहीं है लेकिन ED सोमवार तक सीएम हेमंत के जवाब क वेट करेगी और उसके बाद कोई कदम लेगी।