झारखंड के मंत्री अलमगीर आलम को ED ने किया गिरफ्तार, कैश कांड से जुड़ा है मामला

alamgir alam arrsted, alamgir alam arrested by ed

झारखंड के मंत्री अलमगीर आलम (Alamgir Alam) को ED ने किया गिरफ्तार, कैश कांड मामले में झारखंड के मंत्री अलमगीर आलम (Alamgir Alam) से दुसरे दिन लगभग 7 घंटे पूछताछ के बाद परवर्तन निदेशालय (ED) ने किया गिरफ्तार. इससे पहले मंगलवार को मंत्री अलमगीर आलम से ED ने 10 घंटे पूछताछ की थी. बता दें, अलमगीर आलम से ED ने पूछताछ उनके पी एस संजीव लाल और उनके सहायक जहाँगीर आलम के ठिकानों से मिले 37.23 करोड़ रूपए के सम्बन्ध में की थी.

मंत्री अलमगीर आलम की गिरफ्तारी पर चुनाव प्रचार के लिए झारखंड आए असम के मुख्यमंत्री हिमंत विस्वा सरमा ने भी बयान दिया है, उन्होंने कहा जो हुआ ठीक हुआ है.

इसे भी पढें: कारोबारी विष्णु अग्रवाल के न्यूक्लियस मॉल रेड करने पहुंचा ईडी

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *