आलमगीर के पीएस के सहायक जहांगीर आलम के घर फिर पहुंची ED, पिछली बार की रेड में मिले थे 32 करोड़ कैश

Ranchi: आलमगीर आलम के पीएस संजीव लाल के सहायक जहांगीर के घर ईडी टीम शुक्रवार की शाम पहुंची है. टीम जहांगीर के घर में जांच कर रही है. इससे पहले ईडी की टीम ने बीते पांच मई को जहांगीर आलम के घर में छापेमारी की थी. जहांगीर के घर से 32.20 करोड़ कैश मिला था.

इसे भी पढें: तीसरे चरण में 93 उम्मीदवार चुनाव मैदान में, भाग्य का फैसला करेंगे 82 लाख वोटर