उत्तराखंड (Uttarakhand) में एक बार फिर भूकंप (earthquake) से धरती डोली है। समाचार एजेंसी के अनुसार उत्तरकाशी में मंगलवार देर रात 2.19 मिनट पर 3.1 तीव्रता का भूकंप आया था। दिसंबर में उत्तराखंड में कई बार भूकंप आ चुका है।
नेपाल में दो बार महसूस किए गए भूकंप के झटके
नेपाल के बागलुंग में स्थानीय समयानुसार 1 और 2 बजे 4.7 और 5.3 तीव्रता के दो भूकंप के झटके महसूस किए गए है। नेपाल के राष्ट्रीय भूकंप निगरानी एवं अनुसंधान केंद्र (एनईएमआरसी) के मुताबिक, देर रात दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।
12 और 19 दिसंबर को भी उत्तराखंड में भूकंप आया था
इससे पहले 19 दिसंबर को भी उत्तराखंड में भूकंप आया था और उससे पहले 12 दिसंबर को भूकंप आया था। तब भी उत्तरकाशी में धरती डोली थी। भूकंप के झटके दून समेत पूरे राज्य में महसूस किए गए थे। वाडिया इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन जियोलॉजी के वरिष्ठ भूकंप वैज्ञानिक डॉ. अजय पॉल के मुताबिक जिस तरह यूरेशियन प्लेट की तरफ इंडियन प्लेट हर साल चार से पांच सेंटीमीटर आगे खिसक रही है उससे लगातार भूगर्भीय हलचल जारी है।
ये भी पढ़ें : IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया का ऐलान, टी20 में हार्दिक पांड्या तो वनडे में रोहित शर्मा कप्तान; ऋषभ पंत बाहर