समाचार प्लस
Breaking अंतरराष्ट्रीय फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर

Earthquake in Afghanistan : एक बार फिर भूकंप से थर्रा उठा अफगानिस्तान, रिक्टर स्केल पर 4.3 रही तीव्रता

Earthquake in Afghanistan

Earthquake in Afghanistan: अफगानिस्तान में रविवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.3 रही.  राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, सुबह 8 बजकर 14 मिनट पर आए भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के काबुल से 151 किमी दक्षिण-दक्षिण पूर्व (SSE) में रहा और भूकंप की गहराई 60 किमी की थी.

क्यों आते हैं भूकंप

पृथ्वी के अंदर का भाग अलग-अलग प्लेटों से मिलकर बना है. इन्हें ‘टेक्टोनिक प्लेट’ कहा जाता है. पृथ्वी के अंदर ऐसी सात प्लेटें हैं. इनमें से हर प्लेट की मोटाई लगभग 100 किलोमीटर होती है.अक्सर ये प्लेटें खिसकती रहतीं हैं और पास की प्लेटों से घर्षण होता है. कभी-कभी ये घर्षण इतना बढ़ जाता है कि एक प्लेट दूसरी के ऊपर चढ़ जाती है, जिससे सतह पर हलचल महसूस होती है.आमतौर पर 5 से कम तीव्रता वाले भूकंप कम नुकसान पहुंचाने वाले होते हैं. 5 या उससे ज्यादा की तीव्रता वाले भूकंप में नुकसान हो सकता है.

तीव्रता वाले भूकंप

जापान के तट पर 2011 में 9 की तीव्रता का भूकंप आया था. इस वजह से यहां सुनामी की लहरें उठी थीं, जिससे और तबाही मची थी. इस भूकंप में करीब 20 हजार लोग मारे गए थे. इससे पहले 2006 में इंडोनेशिया में भी 9 की तीव्रता का भूकंप आया था और उसमें 5,700 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी.भारत में अब तक चार बार 8 या उससे ज्यादा की तीव्रता का भूकंप आया है. पहला- 1897 में शिलॉन्ग में, दूसरा- 1905 में कांगड़ा में, तीसरा- 1934 में बिहार-नेपाल में और चौथा- 1950 में असम-तिब्बत में. इनमें हजारों लोगों की मौत हुई थी.

ये भी पढ़ें – बड़ी खबर: निवेदिता हत्याकांड के आरोपी अंकित ने फेसबुक लाइव करके खुद को मार ली गोली

Related posts

नालंदा में जमीन विवाद को लेकर खूनी जंग, छह लोगों की गोली मारकर हत्या

Manoj Singh

DSPMU: रांची में आज से इंडियन इकोनॉमिक एसो. का 105वां कांफ्रेंस, झारखंड में पहली बार हो रहा आयोजन

Manoj Singh

Love Jihad: खुद को पुलिस अफसर बता और धर्म छिपाकर की थी छह शादी, रांची से पकड़ा गया

Manoj Singh