न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ देश के अगले मुख्य न्यायाधीश बनने जा रहे हैं। सीजेआई जस्टिस यूयू ललित ने मंगलवार को नए सीजेआई के लिए केन्द्र सरकार के पास उनका नाम भेज दिया है। जस्टिस चंद्रचूड़ देश के 50वें मुख्य न्यायाधीश बनेंगे। जस्टिस चंद्रचूड़ 9 नवम्बर को मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ लेंगे।
सीजेआई ललित ने सुप्रीम कोर्ट के 49वें मुख्य न्यायाधीश हैं जिन्होंने 27 अगस्त 2022 को पद की शपथ ली थी और वह 8 नवंबर को उनका कार्यकाल समाप्त हो रहा हैं। जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ 10 नवंबर, 2024 को तक अपने पद पर रहेंगे। बता दें, जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ देश के पूर्व मुख्य न्यायाधीश जस्टिस वाई वी चंद्रचूड़ के बेटे हैं। जस्टिस वाईवी चंद्रचूड़ 1978 से 1985 तक मुख्य न्यायाधीश पद पर रह चुके हैं।
यह भी पढ़ें: Bihar में भ्रष्ट अधिकारियों में मचा हड़कम्प! पूर्णिया के एसपी के यहां एसवीयू-ईओयू की रेड में मिला बहुत कुछ!