Godda News: विधानसभा चुनाव को लेकर जिला भर में लगातार पुलिस और उत्पाद विभाग की छापेमारी चल रही है। इसी के क्रम में उत्पाद अधीक्षक के निर्देशानुसार मुफस्सिल थाना अंतर्गत गयछंद गांव और सुंदर पहाड़ी थाना अंतर्गत घटियारी में छापामारी किया गया। उत्पाद इंस्पेक्टर नीलेश सिन्हा ने बताया कि छापेमारी में विदेशी शराब 90 लीटर, स्प्रिट 80 लीटर , शराब की बोतल के ढक्कन लगभग 400 पीस, विभिन्न ब्रांडों का लेबल लगभग 40 सीट, खाली बोतल पांच बोरा, जावा महुआ 1900 किलो, महुआ शराब 180 लीटर बरामद किया गया। छापेमारी में सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत घटियारी गांव के मिथुन मंडल को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। अन्य फरार अभियुक्तों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। पिछले एक सप्ताह में उत्पाद विभाग ने लगातार छापेमारी कर कई अवैध कारोबारियों पर कडी कार्रवाई की है।