भोक्ता पर्व में डुमरी विधायक Jairam Mahto 30 फीट ऊंचे खूंटे झूले पर झूला झूले, भक्ति की दिखी शक्ति

Jairam Mahto

Jairam Mahto: प्रखंड के चपरी, बनकटवा, नावाडीह, पोटसो, मंझली टांड़ आदि गांवों के शिव मंदिर परिसर में रविवार को धूमधाम से भोक्ता पर्व मनाया. इस दौरान शिव भक्तों की कठोर साधना दिखी. कई भक्तों सहित डुमरी विधायक जयराम महतो ने 30 फीट ऊंचे खूंटे पर झूल कर भगवान शिव से क्षेत्र की खुशहाली की कामना की.

भूमि लोटन करते हुए पहुंचे मंदिर

पर्व की शुरुआत शुक्रवार को स्नान कर संयोत के साथ हुई. शनिवार को दिन भर उपवास रख कर मंदिर परिसर में शिव आराधना की गयी. निकट के जलाशय में स्नान करने के बाद भूमि लोटन करते हुए मंदिर परिसर पहुंचे. दहकते अंगारों में नंगे पांव नृत्य किया. इसके बाद शिव भक्तों ने पीठ व बांह में लोहे के कील लगा कर 30 फीट ऊंचे खंभे में रस्सी के सहारे झूले. अनुष्ठान के दौरान महिलाएं अपने सिर पर पानी से भरा लोटा रख कर शिव व माता पार्वती की आराधना करती रही.

ये भी पढ़ें: झारखंड के सरकारी स्कूलों के 12 हजार शिक्षकों का घटेगा वेतन, भारत सरकार की गाइडलाइन से मचा बवाल

Jairam Mahto