त्रिकोणीय प्रतियोगिता के बाद भी डुमरी का रण जीत गये जयराम महतो

jairam mahto,jairam mahto jharkhand,tiger jairam mahto,jairam mahto news,jairam mahto on bermo and dumri,jayram mahto,jairam mahato,jairam mahto bhasan,jairam mahto latest news,tiger jairam mahto krantikari,tiger jairam mahato,jairam mahto profile,jairam mahato arrest,jayram mahto jharkhand,jairam mahto nomination,tiger jairam mahto live today,jayram mahto ki party kitna seat jitegi,jairam mahto interview,jayram mahto vs anup singh, jairam mahto, dumri election result 2024

Dumri Chunav Result 2024: डुमरी विधानसभा सीट पर कांटे की टक्कर में आखिरकार JLKM के टाइगर जयराम महतो ने जीत हासिल कर ली है. उन्होंने इस सीट पर त्रिकोणीय संघर्ष में बेबी देवी और यशोदा देवी को पटखनी दे दी है. टाइगर जयराम महतो सुबह से बेबी देवी से कई दौर की काउंटिंग में आगे चल रहे थे. पिछले कुछ समय में झारखंड की सियासत में 29 साल के जयराम महतो ने बड़ी पहचान बनाई है. इस विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (JLKM) ने सूबे की 71 सीटों पर चुनाव लड़ा. खास बात है कि इसी साल लोकसभा चुनाव से पहले उन्होंने अपनी पार्टी का गठन किया. 2024 लोकसभा चुनाव में जयराम महतो ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर लड़ा था. हैरान करने वाली बात है कि वे बीजेपी और जेएमएम उम्मीदवारों के बाद तीसरे नंबर पर रहे थे.