दुमका पेट्रोल कांड : कोर्ट ने शाहरुख़ समेत दोनों आरोपियों को सुनायी आजीवन कारावास की सजा

दुमका पेट्रोल कांड, ankita dumka, dumka ankita, dumka petrol kand

रांची : झारखंड में दुमका के बहुचर्चित पेट्रोल कांड के आरोपी शाहरुख हुसैन और मो. नईम अंसारी को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. प्रथम जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश सह विशेष न्यायाधीश पॉक्सो रमेश चंद्रा की अदालत ने दोनों आरोपियों को सजा सुनाई गई. इससे पहले 28 मार्च को दोनों को दोषी करार दिया गया था. मालूम हो कि अगस्त 2022 में दुमका में 16 साल की छात्रा अंकिता के शरीर पर पेट्रोल छिड़क कर जलाने की कोशिश की गई थी. इलाज के दौरान उसकी मौत भी हो गई थी.

इसे भी पढें: Ram Tahal Choudhary हुए कांग्रेस में शामिल, रांची लोकसभा से मिल सकता है टिकट