Dumka News: दुमका में भले ही जिला प्रशासन डायन उत्पीड़न मामले को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा हो, लेकिन इसके बावजूद भी गांव में अभी भी अंधविश्वास हावी है. ऐसा मामला दुमका जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पकडियाडीह गांव से सामने आया है. गांव में डायन बिसाही के आरोप में जमकर मारपीट हुई. मारपीट का आरोप दीनू मड़ैया और उसके चार पुत्र सहित कुल 8 लोगों पर लगा है. जिसमें 3 महिलाएं भी शामिल हैं. आरोप है की दीनू मड़ैया अपने पारिवारिक सदस्यों के साथ नरेश राणा के घर पर पहुंचे और नरेश की मां को डायन बिसाही के आरोप में गाली गलौज करने लगे. पुत्र और पति ने जब इसका विरोध किया तो पुत्र को पकड़ कर बिजली के खंभे से बांध दिया गया और मारपीट करने लगा. बचाने आया पिता पर भी जानलेवा हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया और घायल पिता पुत्र को इलाज के लिए दुमका के फुलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान नरेश राणा की मौत हो गई. जबकि उसके पिता का इलाज चल रहा है. इस मामले को मुफस्सिल थाना की पुलिस ने गंभीरता से लिया है. सुत्रों की माने तो आरोपी घर से फरार हो गया है जिसकी गिरफ्तारी का प्रयास जारी हैं. लेकिन अभी तक पुलिस को सफलता नहीं मिली है.
दुमका से ऑगस्टीन की रिपोर्ट
ये भी पढ़ें: पश्चिम सिंहभूम के सारंडा जंगल में नक्सलियों का तांडव, IED ब्लास्ट में CRPF के तीन जवान घायल