समाचार प्लस
Breaking झारखंड झारखण्ड दुमका फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर

Dumka News: तालाब में डूबने से चार बच्चों की मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा

image source : social media

Dumka News: रविवार को जिले में चार बच्चों की मौत से इलाके में मातम पसर गया है. सुबह बच्चे तालाब में स्नान करने गए थे. जिले के सरैयाहाट प्रखंड के पथरिया गांव के तालाब में स्नान करने के क्रम में इन चार बच्चों की डूबने से मौत हो गई है. इनमें तीन लड़की और एक लड़का है और सभी की उम्र लगभग 10 वर्ष के बीच की है. इधर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों की मदद से सभी बच्चों के शव को पानी से बाहर निकाल लिया गया है.

जानकारी के अनुसार सरैयाहाट प्रखंड (Dumka) के पथरिया गांव में रविवार होने की वजह से बच्चे तालाब में स्नान करने चले गए. बच्चे तालाब की गहराई को समझ नहीं सके और नहाने के क्रम में पानी में डूबने से चार बच्चों की मौत हो गई. बता दें कि दुमका(Dumka) में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है इस वजह से तालाब में काफी पानी भरा हुआ था और बच्चे पानी की गहरायी नहीं समझ सके. मृतकों में तीन लड़की और एक लड़का शामिल है. सभी अलग अलग परिवार के हैं. इस हादसे के शिकार बच्चों में कुंदन कुमार, रेखा कुमारी, ज्ञान गंगा कुमारी और नंदनी कुमारी शामिल हैं.
न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार
ये भी पढ़ें : 16 अगस्त को पलामू नियोजन कार्यालय में लगेगा भर्ती कैंप, 570 अभ्यर्थियों का होगा चयन