झारखंड में शीतलहर का असर: ठंड के कारण सभी स्कूल 7 जनवरी तक बंद

रांचीः उत्तर भारत में चल रहे शीतलहर का असर झारखंड में भी देखने को मिल रहा है। राजधानी रांची में अत्यधिक ठंड पड़ने की वजह से छात्र परेशान हो गए है। बढ़ी ठंड़ में भी छात्रों को स्कूल जाना पड़ रहा है। रांची के उपायुक्त ने बढ़ते ठंड को देखते हुए 6 और 7 जनवरी को रांची के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है।

रांची के उपायुक्त की ओर से शनिवार को जारी आदेश में कहा गया है कि जिले में शीत लहर के कारण अत्याधिक ठंड पड़ने से स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। वैसी स्थिति में शीत लहर के प्रकोप के कारण 6 और 7 जनवरी को जिले के सभी सरकारी उच्च, मध्य और प्राथमिक स्कूल और निजी स्कूल पूर्णतः बंद रहेंगे। जिला प्रशासन की ओर से आदेश दिया गया है कि सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापक और कार्यरत शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मी इस अवधि में नियत समय पर स्कूल में उपस्थित होकर स्कूल के गैर शैक्षणिक कार्याें को पूरा करेंगे।