‘ड्रम में राजा…’, साहिल-मुस्कान केस पर रिलीज हुआ भोजपुरी गाना, इंटरनेट पर हो रही थू-थू

ड्रम में राजा, drum me raja, bhojpuri song, sahil muskan murder case, sahil musakan case song, drum me raja song, new bhojpuri song

Bhojpuri Song: पूर्व मर्चेंट नेवी अधिकारी सौरभ राजपूत की हत्या के आरोपी मुस्कान रस्तोगी और साहिल शुक्ला अभी भी चर्चा में बने हुए हैं। सोशल मीडिया से लेकर खबरों के बाजार तक दोनों की बातें हो रही हैं, लेकिन अब तो म्यूजिक इंडस्ट्री में भी इनकी चर्चा हो रही है। इतना ही नहीं बल्कि इस पर तो भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री ने गाना तक रिलीज कर दिया है। हालांकि, लोगों को ये बिल्कुल रास नहीं आ रहा है और सोशल मीडिया पर इसको लेकर खूब बातें हो रही हैं।

‘ड्रम में राजा’ नाम का गाना रिलीज

दरअसल, यूट्यूब पर Born Music Bhojpuri नाम के एक अकाउंट ने #Video – ‘ड्रम में राजा’ नाम का एक म्यूजिक वीडियो शेयर किया है। ये वीडियो सॉन्ग भोजपुरी में हैं और इसे गोल्डी यादव ने गाया है। वीडियो को 6 अप्रैल 2025 को शेयर किया गया है। वहीं, अब इसको लेकर इंटरनेट पर यूजर्स ने अपनी-अपनी राय दी है। लोगों को इस तरह के केस पर बना गाना ‘ड्रम में राजा’ पसंद नहीं आ रहा है।

यूजर्स ने दिया रिएक्शन

एक यूजर ने इस पर अपना रिएक्शन देते हुए लिखा कि पूरी ट्यून के साथ गाया है। दूसरे यूजर ने लिखा कि फ्रिज में रानी जी यह भी गाना बनाना चाहिए इसे। तीसरे यूजर ने कहा कि किसी की मौत पर हंसना और उस घटना पर इस तरह के पार्टी जैसे गाने बनाना गलत है। एक अन्य यूजर ने लिखा कि सौरभ राजपूत का अपमान करने वाले ये MF, क्या इन्हें शर्म नहीं आती? अगर वो इनके परिवार से है तो क्या होगा? क्या उन पर कोई कार्रवाई हुई?

क्या बोले लोग?

इसके अलावा एक अन्य ने कहा कि एक इंसान की मौत से पैसे कमाने का ये तरीका बेहद गलत है। एक और ने कहा कि ड्रम तो ट्रेंडिंग में आ गया। एक ने लिखा कि बाद में ड्रम में मिले, उससे तो अच्छा ही है। एक ने कहा कि इन लोगों को शर्म आनी चाहिए। वहीं, अगर गाने की बात करें तो इस गाने को खबर लिखे जाने तक 74,024 व्यूज मिल चुके हैं।