राजवीर आटर्स कोडरमा के बैनर तले बने म्यूजिक वीडियो बोल रे पथिकवा और भोजपुरी रंगीला राजस्थान की रंगीली को 13वें दादा साहेब फाल्के फिल्म फेस्टिवल 2023 में स्पेशल फेस्टिवल मेंशन अवार्ड से नवाजा गया है. कोडरमा के प्रसिद्ध चिकित्सक और फिल्म निर्माता डॉ वीरेंद्र कुमार (Dr. Virendra Kumar) को 13वें दादा साहब फाल्के अवार्ड से सम्मानित किया गया है. उनके बनाए वीडियो को स्पेशल फेस्टिवल मेंशन कैटेगरी में अवार्ड मिला है.
राजस्थानी फोक म्यूजिक पर भोजपुरिया गाने का तड़का
बोल रे पथिकवा हर इंसान को होने वाले तनाव पर आधारित म्यूजिक वीडियो है जबकि भोजपुरिया रंगीला और राजस्थान की रंगीली म्यूजिक वीडियो में राजस्थानी फोक म्यूजिक पर भोजपुरिया गाने का तड़का लगाया गया है. यूट्यूब पर इन दोनों गानों को लाखों लोगो ने देखा हैं और लोग इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं.
सम्मान मिलने के बाद फिल्म निर्माता डॉ वीरेंद्र कुमार (Dr. Virendra Kumar) ने बताया कि पहली बार राजस्थानी और भोजपुरिया का फ्यूजन म्यूजिक वीडियो लोग देख रहे हैं और पसंद कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस अवार्ड के मिलने से पहले स्क्रीनिंग के दौरान भी राजस्थानी म्यूजिक में भोजपुरिया लिरिक्स लोगों को काफी पसंद आ रहा था. वहीं निर्देशक विपिन जाटे ने बताया कि सामाजिक समस्याओं को लेकर हमारा बैनर लगातार म्यूजिक वीडियो और फिल्म निर्माण कर रहा है. उन्होंने कहा कि इस सम्मान से कोडरमा के साथ साथ पूरे झारखंड का भी मान बढ़ा है.
कोडरमा के डॉक्टर वीरेंद्र कुमार को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से किया गया सम्मानित@dckoderma #Koderma #kodermanews #Jharkhand #Jharkhandnews #jharkhandupdates #jharkhandlatestnews #Ranchi #Ranchinews #Ranchiupdates #samacharplus pic.twitter.com/UnIG4O3sTl
— Samachar Plus – Jharkhand Bihar (@samacharplusjb) May 7, 2023
ये भी पढ़ें : साहिबगंज में 1000 करोड़ के खनन घोटाला में फरार दाहू यादव के साहिबगंज स्थित घर की कुर्की जब्ती