समाचार प्लस
Uncategories

सड़कों पर शंख, तबले, बांसुरी की आवाज सुनाई दे तो चौंकियेगा नहीं, ये हमारे वीआईपी जा रहे हैं इसलिए…

सड़कों पर शंख, तबले, बांसुरी की आवाज सुनाई दे तो चौंकियेगा नहीं, वीआईपी जा रहे हैं

आने वाले दिनों हो सकता है कि आप सड़कों पर जा रहे हो तभी आपको शंख, या तबले या बांसुरी की आवाज सुनाई देने लगे। इसको सुनकर आप चौंकियेगा नहीं, क्योंकि यह हमारे वीआईपी के जाने का संकेत है। खबर है कि अब वीआईपी की गाड़ियों से सायरन के हूटर के बजाय शंख, तबले और बांसुरी की आवाज सुनाई देगी। यह फैसला केंद्रीय सड़क परिवहन और राज्य मार्ग मंत्रालय ने लिया है। मंत्रालय ने अब गाड़ियों में हॉर्न और सायरन की तेज ध्वनि में बदलाव करने वाले नियम तैयार कर लिए हैं। लोगों को अब इन सायरनों की जगह भारतीय वाद्य यंत्रों जैसे बांसुरी, तबले और शंख की आवाज सुनाई देगी। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने खुद इस बात की घोषणा की है।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बतायी ऐसा करने की वजह

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने पुणे में एक कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने मंत्रालय के इस फैसला का जिक्र किया। उन्होंने सायरन हटाने के फायदे बताते हुए कहा कि इससे ध्वनि प्रदूषण कम होगा। मंत्रालय के इस प्रावधान से लोगों को सायरन की कर्कश आवाज से राहत भी मिलेगी।

2017 में वीआईपी गाड़ियों से लाल बत्ती हटाने वाले केंद्रीय सड़क परिवहन और राज्य मार्ग मंत्री नितिन गडकरी एक बार फिर वीआईपी गाड़ियों के लिए एक बड़ा बदलाव करने जा रहे हैं।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: World Cup की डिसक्वालिफाई वेस्ट इंडीज ने टीम इंडिया को T-20 सीरीज में 3-2 से धोया
\