डोनाल्ड ट्रम्प ने फिर जीता अमेरिकी राष्ट्रपति का चुनाव! पीएम मोदी ने ‘दोस्त’ को दी बधाई

डोनाल्ड ट्रम्प अमेरिका का राष्ट्रपति चुनाव जीत चुके हैं। वोटों की गिनती अभी जारी है। मगर वह अब तक 276 इलेक्टोरल वोट ला चुके हैं। जबकि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीतने के लिए 270 इलेक्टोरल वोटों की जरूरत होती है। इससे पहले अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटों की गिनती के बीच अमेरिकी मीडिया आउटलेट फॉक्स न्यूज ने रिपब्लिक पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को विजयी घोषित कर दिया था। जीत के अनुमानों के बीच ट्रंप ने पत्नी मेलानिया ट्रंप के साथ समर्थकों को संबोधित भी किया। उन्होंने मतदाताओं को धन्यवाद देते हुए इसे इतिहास का सबसे महान राजनीतिक क्षण बताया। इधर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने डोनाल्ड ट्रम की जीत पर उन्हें बधाई दी है।

 

ट्रम्प ने अपने समर्थकों को सम्बोधित करते हुए कहा, हम मतदाताओं के लिए सब कुछ ठीक करने जा रहे हैं। यह एक ऐसी राजनीतिक जीत है, जो हमारे देश ने पहले कभी नहीं देखी। यह अमेरिका के लिए शानदार जीत है, जो अमेरिका को फिर से महान बनाएगी। मैं आपके प्यार को महसूस कर रहा हूं। मैं आपको बहुत खुशी और गर्व के पल दूंगा।

बता दें कि अमेरिका में अभी वोटों की गिनती जारी है। अब तक के नतीजों के मुताबिक, ट्रंप को 276 और कमला को 223 इलेक्टोरल वोट मिले हैं। जीत के लिए 270 इलेक्टोरल वोट की जरूरत है। कमला को स्विंग स्टेट्स में काफी बड़ा झटका लगा है। 7 स्विंग स्टेट्स में से ट्रंप ने 2 में जीत दर्ज कर ली है और बाकी 5 में भी आगे चल रहे हैं।

अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बनने जा रहे डोनाल्ड ट्रम्प को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने X अकाउंट से बधाई दी है। उन्होंने डोनाल्ड ट्र्म्प को शुभकामनाएं देते हुए पोस्ट में लिखा-

मेरे मित्र @realDonaldTrump को ऐतिहासिक चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई। जैसा कि आप अपने पिछले कार्यकाल की सफलताओं को आगे बढ़ा रहे हैं, मैं भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए हमारे सहयोग को नवीनीकृत करने की आशा करता हूँ। आइए हम सब मिलकर अपने लोगों की बेहतरी के लिए काम करें और वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा दें।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: भाजपा में शामिल हेमंत सोरेन के प्रस्तावक मंडल मुर्मू को धमकी देने वाला गिरफ्तारऱ