Donald Trump Attack: डोनाल्ड ट्रंप पर हमले का वीडियो आया सामने, बाल-बाल बचे पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति, PM मोदी ने जताई चिंता

Donald Trump Attack

Donald Trump Attack: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर एक चुनावी रैली में जानलेवा हमला हुआ है. ट्रंप पर गोली चलाई गई जिसमें वो घायल हो गए. जिसके बाद उन्हें तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया. बता दें कि रिपब्लिकन पार्टी औपचारिक रूप से उन्हें व्हाइट हाउस के लिए अपना उम्मीदवार घोषित करने के लिए सम्मेलन शुरू करने वाली थी. उससे ठीक एक दिन पहले उन पर हत्या का प्रयास किया गया. ट्रंप पर अटैक की सूचना मिलते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी रिएक्ट किया है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट में अपने मित्र पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप पर हमले की कड़ी निंदा की है. साथ ही उन्होंने ट्रंप के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है.

Image

Image

PM मोदी ने जताया दुःख

एक्स पर लिखे पोस्ट में पीएम मोदी ने कहा, ‘अपने दोस्त, पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले से मैं बहुत चिंतित हूं. इस घटना की कड़ी निंदा करता हूं. राजनीति और लोकतंत्र में हिंसा की कोई जगह नहीं है. उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं मृतक के परिवार, घायलों और अमेरिकी लोगों के साथ हैं.’

ये भी पढ़ें: तेज रफ़्तार कार ने किशोर को रौंदा, ग्रामीणों ने जमकर काटा बवाल

Donald Trump Attack