समाचार प्लस
Breaking Uncategories पटना फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर बिहार

Dog Postmortem: पटना में पालतू कुत्ते की मौत के बाद पुलिस ने किया Postmortem, जानिए पूरा मामला

Dog Postmortem in patna

Dog Postmortem: बिहार की पुलिस हमेशा से ही अपने अजीबो – गरीब हरकतों की वजहों से सुर्ख़ियों में बना रहता है। कभी फेसबुक पेज पर पीएम के तारीफ़ में गाने लगाए जाते हैं तो कभी यहां मृत इंसान को भी जेल से रिहा करने का फरमान जारी किया जाता है। ऐसे में अब एक ताजा मामला राजधानी पटना से निकल कर सामने आ रहा है। जहां पुलिस के तरफ से एक कुत्ते की मौत के बाद उसे हत्या बता उसके बॉडी की पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार, पटना के फुलवारी शरीफ (Phulwari Sharif) में एक पालतू कुत्ते की मौत हो गई। हालांकि, इस कुत्ते के मालिक ने इसे हत्या बता फुलवारी शरीफ थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ कुत्ते की हत्या का मामला दर्ज कराया। कुत्ते की हत्या का मामला सामने आते पुलिस चौंक गई और पहले तो केस लेने से मना कर दिया। लेकिन कुत्ते के मालिक के दबाव पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ कुत्ते की हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दिया। इतना ही नहीं कुत्ते के मालिक ने कुत्ते की मौत की असलियत का पता लगाने के लिए उसका पोस्टमार्टम (Dog Postmortem) तक करवा डाला। फिलहाल, पुलिस इस मामले में हर पहलू पर तहकीकात कर रही है।

Dog Postmortem
Dog Postmortem

बताया जा रहा है, जब कुत्ते की मालिक के तरफ से उसके फ़ालतू कुत्ते की हत्या के बारे में बताया गया तो  थाना में पहले तो पुलिसवालों ने उनकी बातों को ध्यान नहीं दिया। लेकिन जब पालतू कुत्ते की मालकिन ने हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराने का आवेदन दिया तो पुलिस को उनका आवेदन लेकर छानबीन शुरू कर दिया। बात यहां ही नहीं रुका , कुत्ते के मालिक ने पुलिस पर दबाव दिया कि कुत्ते की मौत का असलियत पोस्टमार्टम से ही पता चलेगा। इसलिए कुत्ता का पोस्टमार्टम भी कराया जाए और अंततः पुलिस को कुत्ता का पोस्टमार्टम भी करना पड़ गया। इसके बाद अब पुलिस कुत्ते के हत्यारे की तलाश में छापेमारी कर रही है।

इधर, इस मामले को लेकर फुलवारी शरीफ थाना एसएचओ सफीर आलम का कहना है कि, नगर के फैसल कॉलोनी में एक दंपति के पास पालतू कुत्ता था, जिस कुत्ते को परिवार के लोग अपने फैमिली मेंबर की तरह पाल रहे थे। दो दिन पहले रोज की तरह उनका पालतू कुत्ता घर से बाहर शौच के लिए निकला लेकिन फिर वापस लौट कर नहीं आया। काफी खोजबीन कर थक चुके परिवार वाले थाना पहुंचे। थानाध्यक्ष ने बताया कि अज्ञात हमलावरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है।

इसे भी पढें: Jharkhand: पूर्वी सिंहभूम को अचानक क्या हुआ कि हो रहा कोरोना विस्फोट, आज तो आंकड़ा 100 के पार पहुंचा

Related posts

त्योहारों का असर! रांची में बढ़े कोरोना मरीज, मेडिकल स्टूडेंट के संक्रमित होने से रिम्स में हड़कम्प

Pramod Kumar

Jharkhand Bandh 19 April 2023: 60- 40 आधारित नियोजन नीति के विरोध में झारखंड बंद अब 19 को

Manoj Singh

Jharkhand: माइक्रोस्कोप से कोकून की टेस्टिंग कर ग्रामीण महिलाएं बना रहीं रेशम के धागे

Pramod Kumar