Ranchi के नामकुम से एक करोड़ रूपए से ज्यादा का डोडा जब्त, ट्रक से भेजा जा रहा था राजस्थान

ranchi doda, रांची में डोडा, रांची डोडा, Ranchi

Ranchi :  पुलिस ने एक करोड़ रुपया का डोडा बरामद किया है. तस्करों के द्वारा यह डोडा ट्रक में लोड़कर खूंटी से राजस्थान ले जाया जा रहा था. एसएसपी चंदन सिन्हा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने नामकुम से डोडा लोड ट्रक को मंगलवार की सुबह पकड़ा है. एसएसपी को सूचना मिली थी कि खूंटी से रांची के रास्ते डोडा की एक बड़ी खेफ निकलने वाली है.

इसे भी पढें: पश्चिम सिंहभूम में मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की संख्या हुई पांच, दो गिरफ्तार, हथियार और कारतूस समेत नक्सली सामग्री बरामद