Doctors Strike: कोलकाता में डाक्टर के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या के विरोध में दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, झारखंड, बिहार, उत्तराखंड व महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में रेजीडेंट डाक्टर हड़ताल पर हैं. इससे बड़े अस्पतालों में मरीजों को समस्या का सामना करना पड़ा. फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डाक्टर्स एसोसिएशन (फोर्डा) इंडिया ने जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद अपनी हड़ताल वापस ले ली.
वहीं, फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन (FAIMA) ने बताया कि वह बुधवार को भी हड़ताल पर रहेंगे. फाइमा डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. रोहन कृष्णन ने कहा कि हमें खबर मिली है कि रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के एक संगठन ने हड़ताल वापस ले ली है. फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन (FAIMA) डॉक्टर्स एसोसिएशन कल हड़ताल पर है. हम कल भी हड़ताल जारी रखेंगे क्योंकि हमारी केवल एक मांग पूरी हुई है, मामला सीबीआई को देने की. यह उच्च न्यायालय द्वारा किया गया था. हमें राज्य सरकार या केंद्र सरकार से ज्यादा सहयोग नहीं मिला है.
रांची स्थित रिम्स से करीब 2000 से अधिक मरीजों को बिना इलाज वापस लौटना पड़ा. भोपाल में एम्स व गांधी मेडिकल कालेज के जूनियर डाक्टरों ने हाथ में काली पट्टी बांधकर काम किया. प्रदेश के अन्य मेडिकल कॉलेजों में भी विरोध प्रदर्शन हुआ. पटना में एम्स सहित सभी बड़े सरकारी अस्पतालों में मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा. अस्पतालों में पहले से तय सभी सर्जरी स्थगित कर दी गईं. यहां विरोध प्रदर्शन में वरिष्ठ चिकित्सक भी शामिल रहे. उत्तर प्रदेश में भी डाक्टरों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार ने दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से की मुलाकात
Doctors Strike