पलामू में डॉक्टर की लापरवाही: सड़क दुर्घटना में घायल मरीज को देख भागे डॉक्टर, दो बच्चे समेत तीन की मौत

palamu accident

पलामू में डॉक्टर की लापरवाही सामने आई है. यहां सड़क दुर्घटना में घायल मरीज को छोड़कर भाग जाने का आरोप परिजनों ने लगाया है. दरअसल सदर थाना क्षेत्र के पोखरा गांव के पास बीती शाम को ट्रैक्टर और ऑटो में जोरदार टक्कर हो गयी. इस टक्कर में ऑटो सवार एक महिला और दो बच्ची की मौत हो गयी. वहीं ऑटो सवार कुछ अन्य लोग भी घायल हो गए. दुर्घटना होने के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में ले जाया गया, जहां मृतक के परिजनो एवं अन्य लोगों का कहना है कि यहां इलाज किए बिना उठाकर भागने लगे. समय पर इलाज नहीं हुआ, जिससे घायल तीन लोगों की मौत हो गई.वहीं लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल चौक को जाम कर दिया. जहां प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के पहुंचने के बाद लोगों को समझाने के बाद जाम को हटाया गया.

पलामू से प्रभु दयाल की रिपोर्ट 

इसे भी पढें: कांग्रेस के टिकट बंटवारे के बाद फुरकान अंसारी पार्टी से नाराज, कहा- मुझे 2019 से ही बेइज्जत किया जा रहा है