Happy Birthday Sachin Tendulkar:  सचिन के बारे में पता है पाकिस्तान के लिए कर चुके हैं फील्डिंग!

Do you know about Sachin, he has fielded for Pakistan!

क्रिकेट के भगवान Master Blaster सचिन तेन्दुलकर आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। दुनिया भर में सचिन तेन्दुलकर को चाहने वाले उनके फैंस अपने-अपने तरीके से उन्हें बधाइयां दे रहे हैं। सचिन तेन्दुलकर क्रिकेट की वह शख्सियत हैं जिनके बनाये रिकॉर्ड्स तक पहुंचना बड़े-बड़े दिग्गजों के लिए स्वप्न है। क्रिकेट के मैदान में सचिन तेन्दुलकर ने जहां बड़े-बड़े कारनामे किये हैं वहीं उनसे जुड़ी कुछ ऐसी बातें भी है जिससे उनके क्रिकेट फैंस भी अनजान होंगे। तो आइये अपने बर्थडे बॉय के बारे में जानें कुछ अनसुनी बातें-

क्या आपको पता है कि भारतीय होते हुए भी सचिन तेन्दुलकर ने पाकिस्तान के लिए फील्डिंग की थी। वाकया दरअसल यूं है- 1988 में भारत और पाकिस्तान के बीच एक वॉर्म-अप मैच खेला गया था। इस मैच में पाकिस्तान के पास खिलाड़ी न होने की वजह से सचिन ने पाकिस्तान की ओर से फील्डिंग की थी।

सचिन तेन्दुलकर ने अपना पहला विश्व कप मैच 1992 में खेला था। लेकिन इससे पहले 1987 में भारत में खेले गये विश्व कप में सचिन तेन्दुलकर की मैदान पर उपस्थित रह चुके हैं। लेकिन उनकी भूमिका बिल्कुल अलग थी। जिस समय 1987 विश्व कप खेला गया था, उस समय सचिन तेन्दुलकर की उम्र 13 वर्ष थी। विश्व कप का जब वानखेड़े स्टेडियम में मैच खेला गया था तो उसमें उन्होंने बॉल बॉय की भूमिका निभायी थी।

इसके अलावा सचिन तेन्दुलकर मात्र 14 वर्ष की उम्र में रणजी ट्रॉफी खेलने वाले उस समय सबसे युवा खिलाड़ी थे।

सचिन तेन्दुलकर दुनिया के पहले ऐसे क्रिकेट है जिन्हें थर्ड अम्पायर के डिसीजन द्वारा आउट करार दिया गया था। थर्ड अम्पायर का नियम 1992 में शुरू हुआ था और इस नये नियम के तहत सबसे पहली बार उन्हें ही आउट दिया गया था।

सचिन तेन्दुलकर भारत के पहले खिलाड़ी हैं जिन्हें भारत रत्न प्रदान किया गया है।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

.यह भी पढ़ें: हजारीबाग लोकसभा प्रत्याशी 26 अप्रैल से कर सकेंगे नामांकन, जानें कब तक होगा नॉमिनेशन