न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
झारखंड हाईकोर्ट ने JPSC को असिस्टेंट प्रोफेसर नियुक्ति के लिए 2022 में इंटरव्यू का रिजल्ट 31 जुलाई से पहले जारी करने का आदेश दिया है। रिजल्ट में विलम्ब के कारण एक याचिकाकर्ता सरस्वती गगराई द्वारा दाखिल याचिका पर सुनवाई की याचिका पर सुनवाई करते हुए झारखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस डॉ एसएन पाठक की अदालत ने यह आदेश दिया है। जिसके बाद अदालत ने यह आदेश दिया है। अदालत ने मौखिक रूप से कहा कि एक साल से रिजल्ट जारी नहीं होने से छात्रों का समय और भविष्य बर्बाद हो रहा है।
बता दें, हो विषय के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए नियुक्ति प्रक्रिया 2018 में शुरू हुई थी। कुछ कारणों से 2019 में नियुक्ति प्रक्रिया को रोकना पड़ गया था। इसके बाद लम्बे इंतजार के बाद 29 मार्च, 2022 में 20 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया गया। लेकिन फिर रिजल्ट अटक गया। इसके बाद मामला अदालत तक जा पहुंचा और एक प्रार्थी द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए अब झारखंड हाई कोर्ट ने जेपीएससी को 31 जुलाई तक रिजल्ट को जारी करने का आदेश दे दिया है।
यह भी पढ़ें: गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव को कड़ी सुरक्षा में लाया गया रांची