समाचार प्लस
Breaking देश फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर

Diwali Offer: बिना कोई पेमेंट किए ही घर ले आएं Honda Bike या Scooty, EMI पर नहीं लगेगा ब्याज; कैशबैक भी मिलेगा

image source : social media

Honda Bikes: भारत की दूसरी सबसे बड़ी टू-व्हीलर कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) दिवाली पर शानदार ऑफर पेश किया है. ऑफर में ग्राहक Zero Down Payment और No Cost EMI पर स्कूटर और मोटरसाइकिल खरीद सकते हैं. इसका मतलब है कि ग्राहक बिना कोई पेमेंट किए ही बाइक या स्कूटर घर ले जा सकते हैं.

31 अक्टूबर 2022 तक है ऑफर 

HMSI का ऑफर 31 अक्टूबर 2022 तक वैलिड है. इसके तहत कंपनी के सभी मॉडल्स पर लाभ लिया जा सकता है.

इन बैंकों के ग्राहकों के लिए है कैशबैक ऑफर

इसके अलावा, होंडा की मोटरसाइकिल और स्कूटर्स पर कैशबैक का ऑफर भी दिया जा रहा है. 50,000 रुपये तक के ट्रांजैक्शन पर 5000 रुपये तक का कैशबैक ऑफर है. IDFC First Bank Credit Card से EMI कराने पर ग्राहक इसका लाभ ले सकते हैं. इसके अलावा स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक, फेडरल बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहकों के लिए भी यह कैशबैक ऑफर है.

image source : social media
image source : social media

फाइनेंस कंपनी पर है निर्भर – किसे मिलेगा ऑफर

हालांकि, ऑफर में साफ कहा गया है कि Zero Down Payment और No Cost EMI ऑफर है लेकिन गाड़ी खरीदने के वक्त यह फाइनेंस करने वाली कंपनी पर निर्भर करेगा कि किसे यह ऑफर मिल पाता है और किसे नहीं. फाइनेंस करने वाली कंपनी ही अपनी पॉलिसी के हिसाब से डाउनपेमेंट का अमाउंट तय करती है. कंपनी त्योहारी सीजन में अपनी बिक्री को और तेज करने के लिए ऑफर लेकर आई है.

ये भी पढ़ें : भारतीय मोबाइल की दिग्गज कम्पनियों के छूटने वाले हैं पसीने, भारत आ रही Elon Musk की Starlink!

Related posts

झारखंड विधायक खरीद फरोख्त मामला: मंगलवार को Congressविधायकों की लगेगी Class

Manoj Singh

Bihar Cabinet : बिहार में नीतीश कैबिनेट की बैठक में लिए गए छह अहम फैसले, CM नीतीश के ‘पिता’ की प्रतिमा स्थल पर हर साल राजकीय समारोह

Manoj Singh

लखीमपुर खीरी कांड: टेनी के बेटे पर SIT की नजर टेढ़ी, 5000 पन्नों की चार्जशीट में कहा ‘हत्या सुनियोजित’

Pramod Kumar