4 बच्चे पैदा करें विस्थापित, 2 को विद्रोही बनाएं …,बोले जयराम महतो

image source: social media
विस्थापित संघर्ष समन्वय समिति बेरमो का एक दिवसीय विस्थापित सेमिनार शनिवार को बिनोद बिहारी महतो फुटबाल ग्राउंड करगली में आयोजित किया गया। बैठक में छह जनवरी से सीसीएल ढोरी, बीएंडके व कथारा एरिया के बेमियादी चक्का जाम आंदोलन को सफल का निर्णय लिया गया।यहां मुख्य अतिथि डुमरी विधायक जयराम महतो (Jairam Mahato) ने कहा कि विस्थापित हम दो हमारे दो नहीं बल्कि हम दो हमारे चार की तर्ज पर बच्चे पैदा करें। दो बच्चों को विद्रोह की भावना के साथ तैयार करें ताकि वे अपना हक अधिकार के लिए मजबूती से लड़ सकें। उन्होंने (Jairam Mahato) कहा कि कोयलांचल में हजारों किसान मासूम और भोले-भाले लोग हैं जो पिछले 70 वर्षों से अपनी लड़ाई घिस-घिस कर लड़ रहे हैं।

 न्यूज़ डेस्क / समाचार प्लस, झारखंड- बिहार 

 ये भी पढ़ें : रांची-टाटा रोड पर भीषण सड़क हादसा, तीन युवकों की मौत