Jharkhand Vidhansbaha में पेयजल विभाग के बजट पर होगी चर्चा, विपक्ष ने हेमंत सरकार को घेरा, कहा- हर घर पानी नहीं पहुंच रहा

jharkhand vidhanasbaha, jharkhand vidhanasbaha live,jharkhand vidhanasbaha update,jharkhand vidhanasbha,jharkhand vidhansabha,jharkhand vidhansabha live,jharkhand vidhanasbaha anupurak bajat,jharkhand vidhansabha tv live,samachar plus jharkhand,jharkhand vidhanasbaha,jharkhand vishesh satra,jharkhand vidhansabha news,jharkhand vidhansabha update,jharkhand vidhansabha latest news,jhrkhand government floor test,jharkhand budget,jharkhhand vidhansabha winter session

आज बजट सत्र के दौरान दूसरी बेला मे पेयजल विभाग के बजट पर चर्चा होगी, इसको लेकर सत्ता पक्ष के विधायक और मंत्री जवाब देने के लिए आश्वस्त दिखे गौरतलब है की गर्मी को बढ़ते देख अब पेयजल विभाग पर लगातार विपक्ष हमलावर है, विपक्ष सवाल उठा रही है की हर घर नल नहीं है पानी नही पहुंच रहा है चापानल की स्थिति ख़राब है, इसपर विधायक राम सूर्य मुंडा ने पानी की किल्लत को लेकर कहा कहा की व्यवस्था टाइट एंड फिट है कोई कमी नही होगी पानी की सभी चापानल का मरम्मत चालू है

मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि हमारी सरकार गंभीर है और अच्छा काम कर रही है अभी हमारे सरकार ने प्रत्येक पंचायत में 10-10 चापानल देने का काम किया है जिससे जनता को पानी की किल्लत नहीं होगी.

विधायक श्वेता सिंह ने कहा की पानी की समस्या तो है लेकिन उसको सुधारा जा रहा है और हम लोग मिलकर के जहां भी चापानल खराब है उसकी मरम्मत करवा रहे हैं, सभी 81 विधायक अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र के पानी के किल्लतों को दूर करेंगे तो निश्चित तौर पर पानी की कमी नहीं होगी