धनबाद में दिव्यांग युवती से दुष्कर्म, आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी के घर में लगाई आग

dhanbad, dhanbad rape, dhanbad news, dhanbad rape with disabled

धनबाद: सरायढेला थाना क्षेत्र में दिव्यांग युवती के साथ दुष्कर्म की घटना घटी है. सोमवार की सुबह परिजन और स्थानीय लोगों को घटना की जानकारी हुई, जिसके बाद लोग आक्रोशित हो गए. लोगों ने आरोपी के घर पहुंचकर जमकर हंगामा किया और तोड़फोड़ की. लोगों का गुस्सा इतने से शांत नहीं हुआ. देर रात आक्रोशित लोगों ने दुष्कर्म के आरोपी अजीत के घर में आग लगा दी.

गुस्साए लोगों ने आरोपी के घर को फूंका

स्थानीय लोगों के द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जानकारी दमकल विभाग को दी. दमकल वाहन मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. हालांकि तब तक पूरा घर जलकर खाक हो चुका था. मौके पर मौजूद सरायढेला थाना के सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार और बिजली कर्मी ने बताया कि आग लगने की सूचना पर मौके पर पहुंचे हैं. स्थानीय लोग कुछ भी बोलने से बचते दिखाई दिए.

पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. सरायढेला थाना क्षेत्र बीसीसीएल सेंट्रल अस्पताल में सफाईकर्मी अजीत डोम पर दिव्यांग युवती का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप है. घटना के बाद आरोपी फरार हो गया. बताया जा रहा है कि पीड़िता मानसिक रूप से बीमार और बोल नहीं पाती हैं.