समाचार प्लस
Breaking अपराध झारखण्ड देश फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर

Dinesh Gope Arrested गिरफ्तार PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप को लाया गया रांची

Dinesh Gope Arrested  रांची : झारखंड पुलिस ने केंद्रीय एजेंसियों की मदद से दिनेश गोप (Dinesh Gope) को गिरफ्तार कर लिया है. एनआईए और झारखंड पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में झारखंड के मोस्ट वांटेड 25 लाख के इनामी दिनेश गोप को गिरफ्तार कर लिया गया है. दिनेश गोप (Dinesh Gope) उग्रवादी संगठन पीएलएफआई का सुप्रीमो है.

30 लाख का इनामी नक्सली दिनेश गोप (Dinesh Gope) को कई सुरक्षा के बीच रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से बाहर लाया गया. बता दें कि दिनेश गोप की गिरफ्तारी नेपाल में हुई थी इसके बाद दिल्ली होते हुए रांची लाया गया है. एनआईए के द्वारा दिनेश गोप को गुप्त स्थान पर रखकर पूछताछ की जाएगी. इस दौरान कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद है. दिनेश गोप के ऊपर झारखंड पुलिस ने 25 लाख का इनाम घोषित किया था. वहीं एनआईए ने उसपर पांच लाख का इनाम घोषित कर रखा था.

दिनेश (Dinesh Gope) की गिरफ्तारी कई मायनों में झारखंड पुलिस के लिए बहुत बड़ी सफलता मानी जा रही है. माना जा रहा है कि दिनेश की गिरफ्तारी के बाद अब उसका संगठन पीएलएफआई पूरी तरह से खत्म हो जाएगा. पिछले काफी समय से ये संगठन पुलिस के सिर दर्द बना हुआ था. रांची में बीजेपी के जिला महामंत्री बलराम सिंह ने गोंडा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसे दिनेश गोप ने फोन किया है. फोन कर दिनेश गोप ने उससे एके 47 राइफल की मांग की है. पीएलएफआई की नजर मुख्य रूप से छोटे अपराधियों पर रहती थी. वे छोटे मोटे अपराधियों को अपने संगठन से जोड़ता था और फिर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देता था.

ये भी पढ़ें: झारखंड का मोस्ट वांटेड नक्सली Dinesh Gope को पुलिस ने नेपाल से किया गिरफ्तार

Related posts

देसी छोरा, विदेशी मेम, बिहार के अमित को दिल दे बैठीं इंग्लैंड की Helen, बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में हुई शादी

Manoj Singh

Dhirendra Krishna Shastri: धीरेंद्र शास्त्री को रोकने के लिए तेजप्रताप की आर्मी तैयार! कहा – करारा जवाब मिलेगा

Manoj Singh

IPL 2023 GT vs SRH: प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी Gujarat Titans, इन खिलाड़ियों ने हैदराबाद को चटाई धूल

Sumeet Roy