Dilip Jaiswal Resignation: बिहार सरकार के भूमि सुधार और राजस्व मंत्री दिलीप जायसवाल ने इस्तीफा दे दिया है. नीतीश मंत्रिमंडल विस्तार से पहले उन्होंने अपना पद छोड़ दिया है. हालांकि वह बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बने रहेंगे. वहीं, इस्तीफा देने से पहले उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में ‘एक व्यक्ति, एक पद’ का सिद्धांत है, लिहाजा हमने मंत्री पद से इस्तीफा देने का फैसला किया.
बिहार बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि कैबिनेट विस्तार कब होगा, ये मुख्यमंत्री का अधिकार है. दिलीप जायसवाल ने मुख्यमंत्री को भेजे अपने इस्तीफे में स्वेच्छा से मंत्री पद छोड़ने की बात कही है. उनके पास राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का जिम्मा था. नीतीश कुमार कैबिनेट का विस्तार आज शाम 4 बजे हो सकता है जिसमें बीजेपी के कोटे से चार मंत्री शपथ ले सकते हैं.
जेडीयू और बीजेपी कोटे से इतने विधायक बनेंगे मंत्री
जिन मंत्रियों के पास एक से अधिक विभाग हैं उनसे एक विभाग लिया जा सकता है और नए मंत्रियों को वह जिम्मेदारी दी जा सकती है. नए मंत्रियों में बीजेपी से 3 या 4 और जेडीयू से 2 मंत्री बनाये जा सकते हैं. भूमिहार से 1, राजपूत से 1 और पिछड़े -अति पिछड़े समाज से मंत्री बनाये जा सकते हैं.
Dilip Jaiswal Resignation