समाचार प्लस
Breaking झारखण्ड फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर राँची

रांची के DIG Anish Gupta को राज्य सरकार ने किया विरमित, केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर सीबीआई में देंगे अपना योगदान

DIG Anish Gupta

DIG Anish Gupta: रांची के डीआईजी अनीश गुप्ता को राज्य सरकार ने वीरमित कर दिया है वह भारत सरकार में सीबीआई में योगदान देंगे अगले 5 साल तक आईपीएस अनीश गुप्ता (DIG Anish Gupta) केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर आएंगे 28 फरवरी तक रांची के डीआईजी के पद पर रहेंगे और वह 1 मार्च को दिल्ली चले जाएंगे केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर सीबीआई में अपना योगदान देंगे

झारखंड में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. महिलाओं के साथ अत्याचार के मामले में भी तेजी से इजाफा हो रहा है. इसके लिए लोग राज्य में खराब कानून व्यवस्था को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. लोगों का मानना है कि अपराधियों में से कानून का भय खत्म होता जा रहा है. इसका एक कारण यह भी है कि राज्य में पुलिस जवानों की खासी कमी है.

आखिरी बार पुलिस जवानों की नियुक्ति कब हुई थी यह भी एक बड़ा प्रश्न है, लेकिन चौंकाने वाली एक और बात है कि जवानों की कमी तो राज्य में है ही, साथ में पुलिस के शीर्ष अधिकारियों की भी कमी राज्य में है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, झारखंड आईपीएस अफसरों की कमी से जूझ रहा है. पुलिस विभाग के हर ब्रांच में अधिकारी की कमी है. कई जिलों में कई अधिकारी का पद खाली है. इससे समझा जा सकता है कि पुलिस जवानों को लीड करने वाले जब अधिकारी ही नहीं रहेंगे तो राज्य में अपराध मुक्त वातावरण की कल्पना कैसे की जा सकती है.

अभी की बात करें तो झारखंड में आईपीएस अधिकारों के 149 कैडर पोस्ट है. मगर, इसमें से 113 अफसर ही तैनात हैं. इसमें से भी एसपी से लेकर डीजी लेवल पर 22 अफसर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर तैनात हैं औरे आने वाले दिनों में डीआईजी रैंक के अधिकारी अनीश गुप्ता, एसपी स्तर के अधिकारी अखिलेश वारियर और शिवानी तिवारी भी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने वाले हैं. इससे कई और पद खाली हो जाएंगे.

इसे भी पढें: रांची में G-20 की बैठक में शामिल होने वाले डेलिगेट्स के खाद्य और पेय पदार्थों की होगी जांच

Related posts

OSSSC Recruitment 2023: Nursing Officer के 7483 पद पर निकली है बंपर वैकेंसी, मिलेगी 92300 रुपये सैलरी

Sumeet Roy

Jharkhand foodgrain shop closed: बंद रहेगी बुधवार से खाद्यान्न, फल और सब्जी की दुकानें, कृषि बाजार शुल्क का विरोध तेज

Manoj Singh

झारखंड में 18 IAS अधिकारियों का हुआ तबादला, राहुल कुमार सिंहा बने रांची डीसी

Sumeet Roy