समाचार प्लस
Breaking अंतरराष्ट्रीय देश फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर स्वास्थ्य

Diet for Bone: डाइट में खा रहे हैं यह चीज तो हड्डी कमजोर होने का है खतरा! जानें उम्र के साथ कैसे पड़ता है असर

Diet for Bone

Diet for Bone: स्वस्थ रहने के लिए आज कल लोग शाकाहारी डाइट को अपना रहे हैं. उसके साथ ही नियमित कसरत भी करते हैं. ऐसा माना जाता है कि शाकाहारी खाने से पोषक तत्व मिलते हैं जिससे शरीर को काफी फायदा होता है. एक ऐसी ही स्टडी सामने आई है जिसमें यह बताया गया है कि शाकाहारी लोगों की तुलना में मांसाहारी लोग ज्यादा फिट होते हैं. एक उम्र बीतने के बाद मांस खाने वाली महिलाओं की तुलना में शाकाहारी महिलाओं को फ्रैक्चर जैसी समस्याओं से ज्यादा जूझना पड़ सकता है.

शोधकर्ताओं ने जब 26,000 से अधिक महिलाओं के स्वास्थ्य और खाने का रिकॉर्ड देखा तो उसमें पाया कि लगभग 22 साल की उम्र में शाकाहारी महिलाओं में हिप्स टूटने की संभावना उन लोगों की तुलना में ज्यादा है जो रोज मांस खाते हैं. हालांकि शोधकर्ताओं को असली समस्या के बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं चल पाया है लेकिन उनका अनुमान है कि गिरने और फ्रैक्चर से हड्डियों और मांसपेशियों के टूटने का खतरा ज्यादा इसलिए हो रहा है क्योंकि शाकाहारी लोगों को अच्छी डाइट नहीं मिल पा रही है.

शाकाहारियों को अपनी डाइट समय से लेनी चाहिए और अपने खाने में ऐसे पोषक तत्व जोड़ने चाहिए, जिनसे स्वस्थ रहा जा सकें. ऐसा माना जाता है कि शाकाहारी खाना मांसाहारी खाने से ज्यादा स्वास्थ्यवर्धक है क्योंकि ये मधुमेह, मोटापा, दिल की समस्याओं और कैंसर की दिक्कतों को दूर कर सकता है लेकिन बीएमसी मेडिसिन में प्रकाशित एक अध्ययन में बताया गया कि बेल्संड डाइट के हिसाब से ही लोगों को खाना चाहिए. लगभग 90% हिप फ्रैक्चर उन लोगों को होते हैं जो ज्यादा बूढ़े होते हैं, ज्यादा कमजोर होते हैं या जिनकी हड्डियां कमजोर होती हैं.

पुरुषों पर होता है कैसा असर?

फ्रैक्चर ओर ज्यादा बीमारियों को बढ़ा सकता हैं जिससे हड्डियां खराब होने का खतरा बढ़ जाता है. शोधकर्ताओं ने इस बात का अनुमान भी लगाया है कि मांस खाने वालों की तुलना में शाकाहारियों का वजन ज्यादा कम होता है और इसके अलावा शाकाहारी लोगों में कम वसा भी पाया जाता है.

शाकाहारियों को ऐसे खाने के बारे में सोचना चाहिए जिसमें  ज्यादा आयरन और विटामिन बी 12 हो और इस बात का ध्यान भी रखना चाहिए कि क्या उन्हें नट्स, फलियों और बीन्स से  प्रोटीन मिल रहा है. यह जानना भी जरूरी है कि क्या शाकाहारी पुरुषों में भी कूल्हे के फ्रैक्चर का वही खतरा है जो महिलाओं में पाया गया था.

ये भी पढ़ें – Early Morning Habits: सुबह उठते ही जल्दी से कर लें ये काम, जीवनभर परेशान नहीं करेंगी ये समस्याएं

Related posts

Mission UP : नड्डा ने सांसदों को दिया जीत का मंत्र, ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ में जनता से करेंगे संवाद

Sumeet Roy

Jharkhand: निलंबित आईएएस पूजा सिंघल के ‘संरक्षण प्राप्त’ ठिकेदार के ठिकानों पर ED मार रहा छापा

Pramod Kumar

CBSE Private Exam 2021: 10वीं, 12वीं प्राइवेट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

Manoj Singh