न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
स्पीकर रवींद्रनाथ महतो के खिलाफ झारखंड हाईकोर्ट में उस याचिका पर सुनवाई हुई जिसमें उन पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने गलत हथकंडों का इस्तेमाल कर चुनाव में जीत हासिल की है, लिहाजा उनका निर्वाचन रद्द किया जाये। हाईकोर्ट में यह याचिका संतोष हेंब्रम द्वारा दाखिल की है। बता दें संतोष हेंब्रम वह शख्स हैं जिन्हें 2019 में नाला विधानसभा में रवींद्रनाथ महतो के हाथों पराजय झेलनी पड़ी थी। स्पीकर रवींद्रनाथ महतो की ओर से हाईकोर्ट में लिखित जवाब दाखिल कर दिया गया है। रवींद्रनाथ महतो ने प्रार्थी के सभी आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि उनकी छवि धूमिल करने के उद्देश्य से यह याचिका दायर की गई है।
जामताड़ा जिले के नाला विधानसभा क्षेत्र से रवींद्रनाथ महतो ने विधानसभा चुनाव जीता था। इसी चुनाव में संतोष हेंब्रम ने भी अपनी किस्मत आजमायी थी। लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। इसी को लेकर हेंब्रम ने रवींद्रनाथ महतो पर चुनाव में भ्रष्ट आचरण अवैध तरीकों से चुनाव जीतने का आरोप लगाया।
यह भी पढ़ें: Jharkhand: माकपा जनसमस्याओं के लिए आंदोलन और तेज करेगी, महंगाई ने तोड़ी कमर – बृंदा कारात