‘विराट बाधा’ पार नहीं कर सकी धोनी की सेना, 17 वर्षों बाद चेन्नई में सीएसके को मिली मात

विराट की सेना यानी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने वह कर दिखाया जिसका उसके 17 वर्षों से इन्तजार था। 17 वर्षों बाद धोनी की सेना यानी चेन्नई सुपर किंग्स को बेंगलुरू के हाथों मात मिली है। इसी के साथ बेेंगलुरू आईपीएल 2025 में लगातार दो मैच वाली टीम भी बन गयी है।
197 रनों का पीछा करते हुए सीएसके 20 ओवर में 146 रन ही बना सकी। सीएसके ने इस मुकाबले को 50 रनों से गंवा दिया। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए रचिन रविंद्र ने सबसे ज्यादा 41, राहुल त्रिपाठी ने 5, शिवम दुबे ने 19, रविंद जडेजा ने 25, एमएस धोनी ने 30 रन बनाये। आरसीबी के लिए जोश हेजलवुड ने 3, दयाल ने 2, लिविंगस्टन ने 2 और भुवनेश्वर कुमार ने 1 विकेट चटकाए।

इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 196 रन बनाए। बेंगलुरु के लिए साल्ट ने 32, कोहली ने 31, देवदत्त पडिक्कल ने 27, रजत पाटीदार ने 51, टिम डेविड ने नाबाद 22, जितेश शर्मा ने 12 रन बनाए। चेन्नई के लिए नूर ने 3 और पथिराना ने 2 विकेट चटकाए।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: दोबारा नहीं होगी 70वीं बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा, पटना हाई का बड़ा फैसला