Dhoni Dancing: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को चैंपियंस ट्रॉफी में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला लेकिन वो खिताब जीतने का जश्न मनाने में सबके साथ शामिल रहे. अब उनकी खुशी में शामिल होने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और मौजूदा खिलाड़ी पहुंचे हैं. पूर्व कप्तान एमएस धोनी और सुरेश रैना को पंत के बहन की शादी से पहले मंगलवार (11 मार्च) को दिल खोलकर नाचते हुए देखा गया.
स्टार भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत की बहन की शादी के फंक्शन से वायरल हो रहे एक वीडियो में धोनी और रैना अपने डांस मूव्स दिखाते नजर आ रहे हैं. पंत की बहन साक्षी की पिछले साल सगाई हुई थी. इस हफ्ते शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. शादी के फंक्शन मसूरी में हो रहे हैं. पंत रविवार (9 मार्च) को दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे. सोमवार सुबह भारत पहुंचे और परिवार के सदस्यों के साथ जश्न में शामिल हुए.
महेंद्र सिंह धोनी जो ऋषभ पंत और उनके परिवार के साथ करीबी संबंध रखते हैं. अपनी पत्नी साक्षी के साथ मंगलवार को देहरादून पहुंचे. खबर है कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और बल्लेबाजी सुपरस्टार विराट कोहली भी शादी समारोह में शामिल हो सकते हैं. ऋषभ की बहन साक्षी की शादी बिजनेसमैन अंकित चौधरी से हो रही है. लगभग नौ साल डेट करने के दोनों ने पिछले साल जनवरी में सगाई की थी. पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी जनवरी 2024 में लंदन में हुई सगाई समारोह में शामिल हुए थे.
View this post on Instagram