Dhoni New Look : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) भले ही अभी क्रिकेट के मैदान से दूर हो, लेकिन सोशल मीडिया से लेकर फैंस के बीच हमेशा सुर्खियों में बने रहे हैं. अब एक बार फिर कैप्टन कूल चर्चा में हैं और इस बार इसका कारण उनका नया लुक है. सोशल मीडिया पर महेंद्र सिंह धोनी का नया हेयरस्टाइल काफी वायरल हो रहा है और फैंस को भा रहा है.
हेयर स्टाइलिस्ट आलिम हकीम ने शुक्रवार सुबह अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कई तस्वीरें पोस्ट की. जिसमें उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी के नए हेयरस्टाइल को दिखाया.
अपने क्रिकेट करियर के दौरान भी महेंद्र सिंह धोनी के नए-नए हेयरस्टाइल हमेशा ही सुर्खियों में रहे हैं. फिर चाहे वो करियर के शुरुआती दिनों में लंबे भूरे बाल हो या फिर वर्ल्डकप जीत के बाद अचानक सिर मुंडवा लेना हो. धोनी ने हमेशा ही लुक के मामले में अपने फैंस को चौंकाया है.
अब जब महेंद्र सिंह धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर कर चुके हैं, तो भी Dhoni New Look के साथ नज़र आ रहे हैं. बता दें कि जल्द ही महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर दिखेंगे. यूएई में आईपीएल के दूसरे हिस्से के लिए एमएस धोनी जल्द ही चेन्नई सुपर किंग्स के कैंप के साथ जुड़ेंगे.
View this post on Instagram
बता दें कि आलिम हकीम की गिनती देश के जाने-माने हेयरस्टाइलिस्ट के रूप में होती है. बॉलीवुड के बड़े सितारे हो या फिर टीम इंडिया के स्टार्स प्लेयर्स अक्सर आलिम हकीम के पास जाकर खुद को नया लुक देते हुए नज़र आए हैं.
इसे भी पढ़ें : बड़ी खबर: टीम इंडिया की बढ़ी मुश्किलें, Yuzvendra Chahal और K Gowtham Corona Positive