धोनी हार गये फिर भा छा गये, इस बार इंग्लैंड के बल्लेबाज को अपनी स्टम्पिंग से किया चित

चेन्नई में शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के हाथों 50 रनों की करारी हार झेलनी पड़ी। लेकिन इस हार के बाद भी धोनी ने अपने प्रदर्शन से अपने दर्शकों और चहेतों को निराश नहीं किया। मुम्बई इंडियन्स की अपनी चर्चित स्टम्पिंग के बाद इस मैच में भी दोनी ने अपनी चपलता का मुजाहरा किया। आईपीएल में फैन्स आज भी धोनी को मैदान में देखना क्यों पसंद करते हैं, इसका जवाब खुद धोनी ने विकेट के पीछे से दे दिया है। धोनी ने एक बार फिर बिजली की तेजी दिखाते हुए विकेटकीपर बल्लेबाज फिल सॉल्ट के होश फाख्ता कर दिये। सॉल्ट खुद एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं और धोनी की तेजी देखकर वह भी हैरान रह गये। नूर अहमद की गेंद पर चौकन्ने धोनी ने सॉल्ट के बॉल को मिस करते ही स्टम्प आउट कर दिया।

सॉल्ट 15 गेंदों पर 32 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे, तभी ऑफ साइड से बाहर कोण बनाती हुई लेंथ बॉल पर ऑन-द-अप कवर ड्राइव से वह चूक गये। बस उनका पिछला पैर कुछ मिलीमीटर ही क्रीज से बाहर निकला था, लेकिन इतने से मौके को धोनी ने हाथ से जाने नहीं दिया और गिल्लियां बिखेर दीं।

स्टम्पिंग का यह फैसला रिव्यू पर थर्ड अंपायर ने दिया। इस बीच सॉल्ट से कोहली ने पूछा कि क्या लग रहा है। इस पर सॉल्ट ने कहा कि उन्हें कुछ भी मालूम नहीं है कि वह खतरे में हैं या खतरे से बाहर? लेकिन जब कैमरे पर रिव्यू हुआ तो सॉल्ट क्रीज में सुरक्षित नहीं थे और धोनी ने अपना काम सफलता के साथ पूरा कर दिया था।

इस तरह से एक सप्ताह में दूसरी बार है जब धोनी ने स्टंप के पीछे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। अपने शुरुआती मैच में, उन्होंने मुंबई इंडियंस के सूर्यकुमार यादव को स्टंप किया था, उनकी बिजली की तरह तेज विकेटकीपिंग ने प्रशंसकों को और अधिक देखने के लिए मजबूर कर दिया था।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: विराट बाधा पार नहीं कर सकी धोनी की सेना, 17 वर्षों बाद चेन्नई में मिली मात