झारखंड के गेल के रूप में विख्यात रॉबिन मिंज डेब्यू में फ्लॉप
मुम्बई इंडियन्स के विग्नेश पुथुर ने अपने आईपीएल के डेब्यू मैच में भले ही चेन्नई सुपर किंग्स के 3 विकेट झटके, लेकिन चेन्नई के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने उनकी गेंदबाजी की काफी सराहना की है। धोनी से इस तरह की शाबाशी पाकर विग्नेश फूले नहीं समा रहे हैं। बता दें कि इसी मैच में झारखंड के रॉबिन मिंज ने भी आईपीएल में डेब्यू किया। लेकिन उनकी यह शुरुआत काफी निराशाजनक रही। वह 9 गेंदें खेलकर सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हुए।
रविवार को आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मैच खेला गया। इस हाईवोल्टेज मैच में चेन्नई ने 5 विकेट से जीत दर्ज की। भले ही मुम्बई यह मैच हार गयी, लेकिन उसके युवा खिलाड़ी विग्नेश पुथुर ने काफी शानदार गेंदबाजी की जिनके कायल तो खुद महेंद्र सिंह धोनी भी हो गये।
रविवार के खेले गये इस मैच में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई के सामने 156 रन का टारगेट रखा। एक समय ऐसा लग रहा था कि जहां चेन्नई के सलामी बल्लेबाज रचिन रवींद्र और कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ 12-13 ओवरों में ही मैच खत्म कर देंगे। तभी मुंबई के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने विग्नेश पुथुर को गेंद सौंप दी। विग्नेश ने अपने कप्तान को निराश नहीं किया और शानदार गेंदबाजी करते हुए चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को अपने पहले ही ओवर में पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। अपने डेब्यू मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए उन्होंने चेन्नई के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। जिसके बाद खुद धोनी भी उनके पास जाए बिना रह नहीं पाये। धोनी मैच जीतने के बाद विग्नेश के पास गए और उनकी पीठ थपथपायी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर हर कोई धोनी की तारीफ कर रहा है और कह रहा है कि उनकी इस कदम से विग्नेश का दिन बन गया। बता दें कि विग्नेश पुथुर इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर मुंबई ने मैदान पर उतरा था। उन्होंने 4 ओवर में 32 रन देकर तीन बड़े विकेट लिए। विग्नेश 30 लाख की मामूली रकम पर मुम्बई की टीम में शामिल किये गये हैं।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: सिमडेगा के जवान का तिरंगे में लिपट कर गांव पहुंचा शहीद किशोर का शव तो बिलख उठा पुरा गांव