समाचार प्लस
Breaking देश पटना फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर बिहार

Dhirendra Shastri Posters torn: पटना में धीरेंद्र शास्त्री के पोस्टर्स पर कालिख पोती, अपशब्द भी लिखा

Dhirendra Shastri Posters torn: बाबा बागेश्वर का विरोध पटना में अभी भी नहीं थमा है। पटना के इनकम टैक्स गोलंबर पर लगाए गए आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के पोस्टर पर कालिख पोती गई। उस पर 420 और चोर लिखा हुआ है। पटना के इनकम टैक्स के गोलंबर पर लगे पोस्टर के अलावा हाई कोर्ट के मोड़ पर भी लगे पोस्टर पर भी इसी तरह की हरकत की गई है। (Dhirendra Shastri Posters torn) घटना को अंजाम देने वालों की जानकारी सामने नहीं आई है।

गौरतलब है कि धीरेंद्र शास्त्री के बिहार आगमन के सूचना के साथ ही विरोध शुरू कर दिया गया था। राजधानी में कई जगहों पर पहले पोस्टर फाड़ गया था, उसके दो दिन बाद वो जिस होटल में रुके वहा सामने लगे पोस्टर को भी फाड़ा गया।अब इसके बाद राजधानी पटना के प्रमुख चौराहों में से शामिल डाक बंगला चौराहा पर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री के पोस्टर पर कालिख पोती गई है।

आज हनुमत कथा का समापन 

राजधानी पटना से 27 किलोमीटर दूर नौबतपुर स्थित तरेत पाली मठ में पिछले 5 दिनों से बाबा का दरबार लगा हुआ है. बाबा 13 मई की सुबह पटना आए थे और 4 बजे शाम को पहली बार हनुमंत कथा का पाठ किया था. हालांकि लगातार बढ़ती भीड़ और गर्मी की वजह से शुरू में कई श्रद्धालुओं की तबीयत बिगड़ने की भी शिकायत आई थी. जिस वजह से बाबा ने लोगों से पंडाल में भीड़ बढ़ाने की बजाय घर में टीवी पर कथा सुनने की अपील की थी. 15 मई को उन्होंने दिव्य दरबार भी लगाया था, जिसमें 25 लोगों की पर्चियां निकाली गई थी. रोजाना 5 लाख से अधिक लोगों की भीड़ बाबा को सुनने के लिए पहुंचती है।आज यानी 17 मई को हनुमत कथा का समापन का दिन है।

 ये भी पढ़ें : झारखंड के एक और IAS अधिकारी गए जेल, जानें क्या है पूरा मामला

 

Related posts

बिहार : बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लेने आई केंद्रीय टीम, जानी वस्तुस्थिति

Manoj Singh

Bihar: शराब पीने वालों को अब नहीं काटनी पड़ेगी जेल की सजा, शराबियों पर थोड़े ‘पिघले’ नीतीश कुमार

Pramod Kumar