Dhirendra Krishna Shastri: नीतीश सरकार में शामिल पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने खुलकर धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri)का विरोध किया है और उनके खिलाफ अभियान छेड़ते हुए उन्हें एयरपोर्ट पर ही घेरने की बात कही है.
तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने धीरेंद्र शास्त्री(Dhirendra Krishna Shastri) के कार्यक्रम को लेकर ट्वीट किया और कहा, “धर्म को टुकड़ों में बाटने वालों को करारा जवाब मिलेगा. तैयारी पूरी है. हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई आपस में है भाई-भाई.” तेज प्रताप यादव ने इस ट्वीट में कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं जिसमें वो कुछ समर्थकों के साथ नजर आ रहे हैं. गौरतलब है कि बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने आरएसएस की तर्ज पर बिहार में भी डीएसएस यानी धर्मनिरपेक्ष स्वयंसेवक संघ का गठन किया है.
धर्म को टुकड़ो में बाटने वालो को करारा जवाब मिलेगा ।
तैयारी पूरी है…हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई आपस मे है भाई भाई….#DSS pic.twitter.com/91GqyRwI3y
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) April 30, 2023
तेज प्रताप यादव के इस ट्वीट से बिहार में धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) के कार्यक्रम को एक बड़े सियासी संग्राम के तौर पर भी देखा जाने लगा है. तेज प्रताप लगातार धीरेंद्र शास्त्री को रोकने का ऐलान करते रहे हैं.
बीजेपी ने धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम का समर्थन किया
वहीँ बीजेपी ने धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम का समर्थन किया है जबकि आरजेडी के नेता इसको लेकर विरोध में बयान दे रहे हैं. तेज प्रताप यादव ने धीरेंद्र शास्त्री के बिहार आने को लेकर कहा था कि बिहार में किसी को भी धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने की इजाजत नहीं दी जाएगी. उन्होंने कहा था कि बाबा बागेश्वर अगर ऐसा करने आ रहे हैं तो पटना एयरपोर्ट पर ही वह बाबा बागेश्वर को घेर लेंगे.
नौबतपुर में कथा करेंगे
पटना से 25 किलो मीटर दूर नौबतपुर में कथा करेंगे। यह 13 मई से 17 मई तक चलेगी। इस दिव्य दरबार में करीब 3 लाख भक्तों के पहुंचने की उम्मीद है। बाबा बागेश्वर के पहुंचने से पहले 12 मई को कलश शोभा यात्रा निकाली जाएगी।
ये भी पढ़ें : Anand Mohan की रिहाई से जुड़ी याचिका पर 8 मई को सुनवाई करेगा SC