समाचार प्लस
Breaking देश फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर

Acharya Dhirendra: अरे रे! घर पर रामकथा करने आए थे धीरेंद्र आचार्य, यजमान की पत्नी को ही भगा ले गया शिष्य

image source : social media

Acharya Dhirendra: मध्य प्रदेश के छतरपुर से एक  होश उड़ा देने वाली खबर सामने आई है. कथा करने आए कथावाचक का चेला ही पिछले महीने प्रेमजाल में फंसाकर उसकी पत्नी को लेकर भाग गया. इस कारण महिला का पति और उसका बच्चा दोनों परेशान हैं. पीड़ित पति ने एसपी से गुहार लगाई थी कि उसकी पत्नी को जल्द से जल्द घर लाया जाए. पीड़ित पति ने कोतवाली थाने में कथावाचक (Acharya Dhirendra) के चेले द्वारा उसकी पत्नी को भगा लेने का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत कराई थी ,जिस पर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज किया था. लेकिन एक महीने बाद जब शिकायतकर्ता की पत्नी मिल गई तो पुलिस ने उसका बयान लेते हुए शिकायतकर्ता को थाने बुलाया. लेकिन पत्नी ने पति के साथ रहने से इनकार करते हुए चित्रकूट धाम के धीरेंद्र आचार्य(Acharya Dhirendra) के चेले नरोत्तम दास दुबे के साथ रहने की इच्छा दिखाई. कथा करने आए कथावाचक का चेला पिछले महीने प्रेमजाल में फंसाकर यजमान की पत्नी को लेकर भाग गया.

यह है पूरा मामला   

दरअसल मामला 2021 से शुरू हुआ, जब महिला के पति राहुल तिवारी ने गौरीशंकर मंदिर में रामकथा का आयोजन किया था. इसमें कथावाचक धीरेंद्र आचार्य (Acharya Dhirendra) अपने चेले नरोत्तम दास दुबे के साथ रामकथा करने आए थे. पति राहुल का आरोप है कि वहीं से उसकी पत्नी को चेले नरोत्तम ने प्रेमजाल में फंसाया और फिर मोबाइल नंबर लेकर दोनों बातें करने लगे. पांच अप्रैल को नरोत्तम उसकी पत्नी को घर से ले भागा. वहीं इस मामले पर एसपी ने कहा है कि पत्नी विवाद की वजह से पति के साथ रहना नहीं चाहती. इसलिए कोई केस नहीं बनता फिर भी पुलिस जांच कर रही है.

 ये भी पढ़ें : आनंद मोहन को क्यों रिहा किया, सुप्रीम कोर्ट को 2 हफ्तों में चाहिए जवाब

 

Related posts

12 सितंबर को जारी होगी बिहार बोर्ड इंटर की दूसरी चयन सूची, जानें कब तक एडमिशन ले सकेंगे छात्र

Manoj Singh

Bihar Board 12th Result: इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम में बेटियों ने मारी बाजी, अबकी बार 82.74% स्टुडेंन्ट्स ‘पार’

Pramod Kumar

Jharkhand में मई-जून में तपाने के साथ राहत भी देगा मौसम, मध्य जून में सुनाई देगी मानसून की दस्तक

Pramod Kumar