झारखंड के CM Champai Soren के प्रेस सलाहकार बने Dharmendra Goswami

झारखंड के मुख्यमंत्री Champai Soren के प्रेस सलाहकार के रूप में धर्मेंद्र गोस्वामी (Dharmendra Goswami) पिता स्वर्गीय परमेश्वर गोस्वामी, मांझी टोला, श्रीनाथ विश्वविद्यालय के नजदीक, आदित्यपुर, जिला सरायकेला खरसांवा को नियुक्त किया गया है। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना में कहा गया है कि यह पद गैर संवर्गीय होगा तथा पद धारक का कार्यकाल मुख्यमंत्री की इच्छा अथवा मुख्यमंत्री के कार्यकाल तक सीमित रहेगा।