Dhanbad SSP ने टाइगर पुलिस और ट्रैफ़िक पुलिस को लगाई फटकार, क्राइम पर अंकुश लगाने का पढ़ाया पाठ

dhanbad news, dhanbad, dhanbad update, dhanbad latest news

धनबाद जिले में बढ़ते अपराध को लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक ह्रदीप पी जनार्दनन के नेतृत्व में पुलिस लाइन केंद्र में आज जिले के सभी थाना के टाइगर मोबाइल के साथ बैठक की गई है और उन्हें सख्त निर्देश दिया गया है कि अपने-अपने क्षेत्र में अपराध को लेकर विशेष चौकसी के साथ सघन जाँच करे। बैठक के बाद सभी टाइगर जवान के साथ शहर भ्रमण गस्ती निकल जाएगी जिसका नेतृत्व धनबाद वरीय पुलिस अधीक्षक ह्रदीप पी जनार्दन, ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कपिल चौधरी तथा डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर और यातायात डीएसपी के नेतृत्व में निकाली गई है। टाइगर पुलिस गस्ती ऐसे जगह जाते है जहा पेट्रोलिंग वाहन नही जा पाते है उस स्थान पर टाइगर पुलिस पहुँचती है। जबकि कई टाइगर पुलिस के द्वार अच्छे कार्य किये गए तो कई लोग नही कर पाये है जो अच्छे कार्य टाइगर पुलिस के द्वारा की गई है उन्हें रिबार्ड भी दिया गया है। 5 जवानो को शोकॉज किया गया है और सभी टाइगर जवान को अपने वर्दी पर नेम प्लेट लगाने का सख्त निर्देश दिए है।

वरीय पुलिस अधीक्षक ह्रदीप पी जनार्दनन ने मीडिया को बताया कि पिछले कई दिनों से जिले के विभिन्न क्षेत्रों में चोरी, छिनतई और अन्य अपराध रोकने के लिए टाइगर पुलिस को विशेष दिशा निर्देश दी गई है। जबकि टाइगर पुलिस को विशेष गस्ती करते हुए ग़ैर तरीके से ड्रग, शराब, गांजा तथा जुआ खेलने वाले को ऊपर विशेष करवाई करने का निर्देश दिया गया है तथा रात्रि में मोहल्ले के गली में अनजान व्यक्तियों को शक के आधार पर विशेष जाँच किया जाना है।

बैठक के बाद सभी टाइगर पुलिस के साथ वरीय पुलिस अधीक्षक नेतृत्व में पुलिस लाइन केंद्र से शहर में गस्ती भ्रमण निकाली गई है जो सरायढेला, गोल बिल्डिंग, रिंग रोड, मेमको मोड़, धैया, कंबाइंड बिल्डिंग, लुबि सर्कुलर रोड, बेकार बांध, पूजा टाकीज, रांगाटांड, बैंक मोड़, पुराना बाजार, जोड़ा फाटक, धनसार, मटकुरिया तथा अन्य क्षेत्रो में गई है।

 

धनबाद से कुंदन सिंह की रिपोर्ट 

इसे भी पढें: झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार अब होंगे झारखंड के मतदाता, Voter List में नाम स्थानांतरित करवाने के लिए भरा फॉर्म