Dhanbad RSS Activist Shot dead मंगलवार (11 जुलाई) की देर रात जिले (Dhanbad) में आरएसएस कार्यकर्ता सह ग्राम रक्षा दल के सदस्य की गोली मारकर हत्या कर दी गई . उन्हें सामने से छह गोली मारी गई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
जिले के पूर्वी टुंडी थाना क्षेत्र के दूमा गांव(Dhanbad) के रहने वाले आरएसएस कार्यकर्ता सह ग्राम रक्षा दल के सदस्य शंकर प्रसाद के बारे में बताया जा रहा है कि टुंडी के शहरपुरा में वह ग्राम रक्षा दल के रूप में कार्य करते थे. घटना की रात भी वह अपने घर से शहरपुरा के लिए निकले थे. इस दौरान दूमा कब्रिस्तान के पास अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी. सुबह होने के बाद उनके लोगों को घटना की जानकारी हुई.पुलिस मामले को लेकर जांच में जुट गई है. पूर्व सांसद रवींद्र पांडेय ने घटना की निदा करते हुए हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की है.
न्यूज़ डेस्क / समाचार प्लस, झारखंड- बिहार
ये भी पढ़ें : चाईबासा का रामेश्वरम धाम के स्वरूप वाला कांवर बना आकर्षण का केंद्र, सेल्फी लेने की लगी होड़