धनबाद से कुंदन सिंह की रिपोर्ट
Dhanbad News: धनबाद : धनबाद (Dhanbad) के भोक्ता मेले में चाट खाने से दो सौ लोग बीमार हो गए हैं। इसमें ज्यादातर बच्चे शामिल हैं । यह घटना बुधवार की रात के 10:30 बजे हुई। इसके बाद सभी बीमार लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया। जैसे ही एक के बाद एक बीमार को अस्पताल में लाया गया तो एसएनएमसीएच में चीख पुकार मच गई। सभी बीमार उल्टियां कर रहे थे। उल्टियों से बच्चे पस्त हो गए थे और बड़ों के चेहरे का रंग भी उड़ा था।
सभी बीमार करमाटांड़ पंचायत के हुचुकटांड़ के रहने वाले
चिकित्सक, नर्स और वार्ड ब्वाय दौड़भाग में लगे थे। शरीर में पानी की कमी न हो, इसलिए सबको स्लाइन तुरंत लगाया गया। स्वजन ने भी देर नहीं की, स्टैंड नहीं था तो बोतल हाथ में पकड़ ली। इसके बाद चिकित्सकों से इस मामले में पूछताछ की गई तो पता लगा कि सभी बीमार करमाटांड़ पंचायत (Dhanbad)के हुचुकटांड़ के रहने वाले हैं। भगवान भोलेनाथ की साधना के लिए भोक्ता पूजा मेमन शामिल होने आए थे और इस दौरान मेले में इन सभी ने वहां चाट खाई थी।
ये भी पढ़ें : Jharkhand: मुख्यमंत्री आवास पर दावत-ए-इफ्तार मे बोले सीएम हेमंत- रमजान की दिली मुबारकबाद