Dhanbad News: धनबाद में ईडी की एक बार फिर से बड़ी कार्रवाई की है बिहार में बालू खनन घोटाले से जुड़े मामले में ईडी ने आज बड़ी कार्रवाई की है, मिथलेश सिंह को गिरफ्तार किया है. मिथिलेश सिंह के पूछताछ के बाद चंचनी कॉलोनी स्थित सुरेंद्र जिंदल के घर भी ईडी की करवाही चल रही है, बता दें कि पहले भी बालू खनन से जुड़े मामले में इन लोगों से पुछताछ किया जा चुका है.
आज पहले सुबह ईडी की टीम चंचनी कॉलोनी और कंश केशल में भी ईडी करवाही कर रही है मिथलेश सिंह और सुरेंद्र जिंदल के घर पर छापेमारी की जा रही है.
धनबाद से कुंदन सिंह की रिपोर्ट
इसे भी पढें: रिम्स अस्पताल के हॉस्टल से स्टूडेंट का जला हुआ शव बरामद, मामले की जांच में जुटी पुलिस
dhanbad news