Dhanbad News: धनबाद पुलिस की कार्रवाई से व्यवसायी परेशान, बैंक में पैसा जमा करने जा रहे 7 लोगों को थाने ले आई पुलिस

dhanbad news, dhanbad latst news, dhanbad update, dhanbad bank more, dhanbad police

Dhanbad News: धनबाद बैंकमोड़ स्थित एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक से बैंकमोड पुलिस ने सात लोगों को लाखों रुपए के साथ बैंक के बाहर से लोगों को पूछ ताछ और जाँच के लिए लाया गया है। इसमें टीवीएस इंश्योरेंस कंपनी, मच्छली व्यवसाई और पेट्रोल पंप के कर्मचारी भी शामिल हैं।

इंश्योरेंस कंपनी के पास से 18 लाख रुपये, मच्छली व्यवसाई से 20 लाख रुपये जबकि पंप कर्मी के पास से पांच लाख रुपए मिले हैं। इधर मामले की खबर मिलने पर आईटी की टीम भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। सात लोगों से बरामद रकम 50 लाख रुपए से ऊपर हैं, जिनमे कई लोग जमा करने तो कई पैसा निकासी करने एचडीएफसी बैंक पहुंचे थे।

dhanbad news, dhanbad latst news, dhanbad update, dhanbad bank more, dhanbad police

पुलिस की इस कार्यवाही से व्यवसाईयों में आक्रोश है। व्यवसाईयों का कहना है की पुलिस बेवजह उन्हे परेशान कर रही है। पेट्रोल पंप मालिक का कहना है की आखिर डेली सेल का पैसा वे कहा जमा करेंगे और पैसा बैंक खाते में जमा नहीं करेंगे तो पेट्रोल पंप में तेल कैसे आएगा। यही स्थिति रही तो उन लोगों को पंप बंद करना पड़ेगा। पंप मालिक संजय सिंह ने बताया की पेट्रोलियम तेल के लिए बैंक में पैसा जमा करने के लिए स्टाफ को भेजा गया था, तभी बैंक से थोड़ी दूरी पर ही वह किसी कारणवश रुका तो पुलिस ने उसे पकड़ लिया। उनके पास सारे दस्तावेज है, आईटी फाइल है और पैसे किस खाते में समय समय पर जमा होते रहे हैं इसकी पूरी डिटेल दिखाई जा रही है।

धनबाद से कुंदन सिंह की रिपोर्ट 

इसे भी पढें: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने विजय दशमी पर अखाड़ा में बजाया ढोल और जमकर भांजी लाठी